अब बीआरओ बनाएगा 14  नई सड़कें, 05 हेलीपोर्ट और 02 सुरंग

उत्तराखंड – उत्तराखंड में सीमा सड़क संगठन प्रदेश में सामरिक महत्व की 14 नई सड़कें, 5 हेलीपोर्ट, दो सुरंग बनाएगा और दो हवाई पट्टियों का विस्तार करेगा। जिसके मद्देनजर कार्ययोजना तैयार कर 13,707 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) की मौजूदगी में बीआरओ अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ये जानकारी दी।  राजभवन में राज्यपाल के सामने प्रस्तुतिकरण में बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड में सामरिक महत्व एवं आर्थिक विकास की दृष्टि से 14 नई सड़कों, 5 हेलीपोर्ट, दो हवाई पट्टियों (गौचर तथा नैनीसैनी के विस्तारीकरण) एवं दो सुरंगों के निर्माण के लिए कार्य योजना बनाई है। राज्यपाल ने बीआरओ के बहुआयामी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

815 किमी लंबाई की प्रस्तावित सड़कों की लागत 9250 करोड़, 5 हेलीपोर्ट की लागत 77.50 करोड़, दो हवाई पट्टियों की लागत 120 करोड़ एवं दो सुरंगों की लागत 4260 करोड़ आंकलित की गई है। इनके लिए कुल 13707 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। राज्यपाल ने बीआरओ की कार्ययोजना की सराहना करते हुए कहा कि वे राज्य एवं केंद्र सरकार से इस पैकेज के लिए वार्ता करेंगे।

आपको बता दें कि राज्यपाल ने सचिव डॉ.रंजीत सिन्हा को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्ययोजना को मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री व मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर साझा करें। साथ ही संबंधित सचिवों को भी कार्ययोजना साझा करते हुए उनके सुझाव तय तिथि के भीतर राजभवन को भेजने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि इस कार्ययोजना के लिए केंद्रीय मंत्रियों से भी वार्ता कर प्रोजेक्ट की फंडिग के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के साथ बैठक कर परियोजना के क्रियान्वयन पर निर्णय लिया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि बीआरओ की उत्तराखंड के सामाजिक, आर्थिक विकास में अहम भूमिका है। सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बीआरओ को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button