Dehradun News: कैंट रोड चौडीकरण में नहीं कटेगा एक भी पेड
Dehradun News: सीएम धामी ने लिया संज्ञान, अधिकारियो को दी हिदायत
Dehradun News: देहरादून। देहरादून के कैंट रोड से सीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क के चौडीकरण का मामला, सीएम धामी के अधिकारियो को सख्त निर्देश, बिना पेड काटे सड़क चौडीकरण के उपाय करने के निर्देश दिए, पिछले दिनों सोशल मीडिया में उठा था सवाल, पर्यावरणविद और राजनैतिक दलों के लोग कर रहें थे विरोध, सीएम धामी ने तुरत लिया मामले का संज्ञान, विजय कालोनी से सीएम आवास तक बड़े पेड़ो के झुरमुट हैं जिससे इस इलाके का मौसम सुहावना बना रहता हैं ।
ये भी पढ़ेंःhttps://voiceofuttarakhand.com/law-and-order-should-be-strictly-enforced-chief-minister-dhami/
लोक निर्माण विभाग और वन विभाग ने पहले चरण में दिलाराम चौक से विजय कालोनी तक 200 पेड़ चिह्नित किए हैं। राजधानी में कुछ मार्गों के चौड़ीकरण में लगातार पेड़ काटे जाते रहे हैं। पूर्व में मार्ग चौड़ीकरण में सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा तक मार्ग के चौड़ीकरण में सैकड़ों पेड़ काट दिए गए थे। स्थानीय नागरिकों ने पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया था। अब दिलाराम चौक से कैंट तक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है।
वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की संयुक्त टीम मार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर चुकी है। विभाग काटे जाने वाले पेड़ों पर निशान भी लगा चुका है। कुछ पर्यावरणविद् और राजनीतिक दल सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में पेड़ों से मौसम सुहावना बना रहता है। उन्होंने पेड़ काटे जाने के विरोध में रविवार को प्रदर्शन का एलान भी किया है। मामला संज्ञान में आने पर सीएम धामी ने अफसरों को पेड़ न काटने के निर्देश दिए।
दिलाराम चौक से कैंट तक होना है मार्ग का चौड़ीकरण
राजधानी में दिलाराम चौक से कैंट तक मार्ग का चौड़ीकरण होना है। पहले चरण में दिलाराम चौक से विजय कालोनी तक सर्वे हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में विजय कालोनी से कैंट तक का सर्वे होना है।