बुधवार रात करीब 9:50 बजे बिहार के बक्सर के पास कामाख्या जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्स्प्रेस के ए.सी. 3 टियर के 2 डिब्बे और अन्य 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।
बक्सर के पुलिस अधीक्षक ने 4 लोगों के मौत की पुष्टि की है तो वहीं रेलवे के 1 अन्य अधिकारी ने 60 लोगों के घायल होने की खबर दी है । गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना के एम्स अस्पताल भेजा गया है।
बुलेटिन – 01
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
Helpline No.
PNBE-9771449971
DNR-8905697493
ARA-8306182542
COML CNL-7759070004— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 11, 2023
हादसे की वजह से उस रूट पर चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो अन्य 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया ट्रेन सामान्य गति से आ रही थी, अचानक उन्हे एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी ओर धुएं का गुबार दिखा। उनका कहना था वह लोग पटरी की तरफ दौड़े तो उन्होंने ट्रेन के डब्बों को उतरा हुआ पाया। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया की सबसे ज़्यादा नुकसान एसी के डब्बों को हुआ था।
जगदीशपुर के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) राजीव चंद्र सिंह ने बताया हादसे की वजह से बिजली के तार, खंभे, और पटरियों को नुकसान पहुंचा है। उनका कहना था की कुछ डिब्बे संतुलन खो बैठे थे और कुछ गिर गए थे, हालाँकि कोई भी डिब्बा पलटा नहीं था, जिसके वजह से हताहतों की संख्या कम रही। तकनीकी टीम दुर्घटना के कारण की जांच कर रही है।