ट्रेंडिंगदेशराजनीति

Nitish Kumar ने भाजपा से फिर मिलाया हाथ, Tejaswi बोले थके हुए थे सीएम

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने फिर से भाजपा से हाथ मिलाया है। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद आरजेडी नेता एक के बाद एक करारा जवाब दे रहे है।

बिहार सीएम Nitish Kumar ने अपने फैसले से बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। नीतीश कुमार ने पाला बदलकर फिर BJP का दामन थाम लिया है। इसके बाद से बिहार में भारी सियासी उथल-पुथल हो गई है। नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और फिर बीजेपी के साथ आकर सीएम पद की शपथ ले ली।

नीतीश के फैसले पर तेजस्वी यादव का पलटवार

नीतीश कुमार समेत 8 विधायकों ने अपने मंत्री पद की शपथ ले ली है। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इस गहमागहमी के बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर एक के बाद एक पलटवार किए है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तो इतना इनसे काम करवाया, इनका कोई विजन नहीं है, जो थक गए थे, थके हुए मुख्यमंत्री थे। उनको हम लोगों ने इतना काम करवाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने 17 महीने में ऐतिहासिक काम किया है। भाजपा और नीतीश जी की सरकार 17 साल भी रहे। एक विभाग ने 70 दिनों के अंदर दो लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए है। साथ ही तेजस्वी कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डर लगने लगा था कि एक नौजवान ने कैसे 17 महीने में उतना काम कर दिया जितना उन्होंने 17 साल में नहीं किया।

जयराम रमेश ने नीतीश कुमार को कहा गिरगिट

नीतीश कुमार के पार्टी फेरबदल के फैसले पर अन्य पार्टियों के नेता एक के बाद एक वार कर रहे है। तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से कांग्रेस नेता जयराम रमेश लगातार इस पर अपनी बात रख रहे हैं। एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से कर दी है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button