देहरादून में नौ दिन से युवा अनशन पर : सरकार को सुध नहीं
नवरात्री के आज नौ दिन पूरे हो चुके हैं और इन्हीं नौ दिनों से य़ुवा गांधी पार्क के बाहर सिंचाई विभाग में 228 पदों की बहाली के लिए धरने पर बैठे हैं । दिन-रात युवा गांधी पार्क के बाहर तिरपाल लगाकर धरने पर बैठे हैं । विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल के कई नेताओं ने धरने पर बैठे युवाओं को समर्थन दिया और उनके साथ मिलकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी भी की लेकिन सरकार की ओर से कोई भी नेता अब तक इन युवाओं की सुध लेने नहीं पहुंचा है ।
इस धरने में एक युवा अमरीश तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं साथ ही वे तीन दिन से मौन व्रत पर भी हैं, उनकी तबियत भी लगातार खराब हो रही है ।
युवाओं के समर्थन में उतरे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा की सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करती रहेगी और युवा यूं ही सड़कों पर नौकरी के लिए भटकते रहेंगे ।
बेरोजगार संघ के अध्य़क्ष बॉबी पंवार ने कहा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के माता-पिता को सरकार की जवाबदेही है उन्हे सरकार से पूछना चाहिए जब उन के बच्चो ने परिक्षा पास कर ली है तब क्यो उनको नियुक्ति नही मिल रही है ।
सरकार लगातार पुलिस प्रशासन के माध्यम से युवाओ को धरने से उठाने का काम कर रही है। आज भी पुलिस बल को दो बार भेजा गया युवाओं और पुलिस बल के बीच बहस भी हुई हालांकि युवाओं की जिद के आगे पुलिस प्रशासन को घुटने टेकने पड़े ।