राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर पकड़ी गई हेरोइन के मामले में उत्तराखंड में भी छापे मारे गए। एनआईए की ओर से जारी एक प्रेसनोट में इस मामले की जानकारी दी गई है। मामले में एक अफगान नागरिक समेत कुल चार आरोपियों को पकड़ा गया है, एक आरोपी का ताल्लुक उत्तराखंड से भी है जिसको देखते हुए राज्य में भी छापेमारी की गई। एनआईए ने आरोपियों के घर और दफ्तरों से बहुत से दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद की है।
एनआईए की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया की अटारी बॉर्डर पर कस्टम द्वारा बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई थी। यह हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी। जिसके बाद एनआईए ने एक नई एफआईआर दर्ज करते हुए र आरोपी राजी हैदर जैदी, साहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वदूद, अफगान नागरिक नाजिर अहमद कनी और विपिन मित्तल को हिरासत में लिया है। हालांकि, आरोपियों के बारे में अधिक जानकारी एनआईए की ओर से नहीं दी गई है।
उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने छापे मारे, साथ ही मामले में और भी कई कंपनी और लोगो के इससे जुड़े रहने के संकेत मिले है। उत्तराखंड में भी कई ठिकानों से भी एनआईए ने कई तरह के दस्तावेज हासिल किए हैं। जानकारी अनुसार स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है। आमतौर पर एनआईए इस तरह के छापे के लिए स्थानीय पुलिस से मदद मांगती है। लेकिन, मंगलवार की इस कार्रवाई में किसी जिले से फोर्स नहीं ली गई।