सरखेत गॉव मे आपदा से प्रभावित परीवारों को नई जगह आवंटित
देहरादून मालदेवता के सरखेत गॉव मे आयी आपदा से प्रभावित 13 से 15 परीवार एक सरकारी स्कूल मे करीब 3 माह से रह रहे है । जिसको लेकर आज केबिनेट मंत्री स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने बताया की सभी परिवारों के पुनर्वास के लिए नयी जगह को आवंटित किया गया है ।
दरअसल बीते 19 अगस्त को मालदेवता के सरखेत मे आयी आपदा के आज 85 दिन बीत चूके है । इस बीच आपदा की चपेट मे आये घर, खेत खोने वाले 13 से 15 परीवार एक सरकारी स्कूल मे अपना जिवन व्यतित कर रहे है । सभी परीवार चाहते है की सरकार उनको कोई ऐसी जगह पर भोजे जहा पर पानी, बिजली, घर, विघालय के सुविधा मौजूद हो ।
स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने बताया की सरकार सभी परीवारो को हर सभव सुविधा देने का काम कर रही है। ओर आने वाले 6 माह बाद सभी परीवारो को नए मकान देने का दावा भी किया। गणेश जोशी ने कहा कि जो जगह इन परिवारों के लिए आवंटित की गई है। वहां पर सरकार उनके लिए हर संभव सुविधा मुहैया करवाने के लिए कोशिश में जुटी हुई है।
सभी परिवारों को उनके नए घरों में जल्द भेजा जाएगा। साथ ही नए स्थान पर पानी बिजली सड़क विद्यालय जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। जोशी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मुआवजा राशि बहुत कम है इसीलिए मैं प्रयास में जुटा हुआ हूं कि जल्द ही उन लोगों को उनके नए भवन भेजा जाए।