Nepal ने किया Asia Cup 2023 के लिए टीम का एलान, Rohit Paudel के हाथों में सौंपी गई टीम की कमान
नेपाल ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित पौडेल के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, संदीप लामिछाने को भी टीम में शामिल किया गया है। नेपाल पहली बार छह देशों के इस टूर्नामेंट में शिरकत करता हुआ नजर आएगा। टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है।
नेपाल ने किया टीम का एलान
एशिया कप में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे नेपाल ने 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। नेपाल ने छह देशों की इस टूर्नामेंट में टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी रोहित पौडेल के हाथों में सौंपी है। इसके अलावा टीम में संदीप लामिछाने, आसिफ शेख, ललित राजबंशी जैसे प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है। नेपाल की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी, जो एशिया कप 2023 का पहला मैच भी होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम की भिड़ंत भारत के साथ 4 सितंबर को होगी।
पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट
एशिया कप 2023 का आयोजन पहली बार हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि अन्य मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। 30 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है। नेपाल से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है।
श्रीलंका बनी थी आखिरी बार चैंपियन
श्रीलंका की टीम 20 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप 2022 की चैंपियन रही थी। टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 से पटखनी दी थी। दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका का प्रदर्शन टूर्नामेंट में जोरदार रहा था और भारत और अफगानिस्तान जैसी टीम को पटखनी दी थी।