अन्यमनोरंजन
Trending

National Film Awards: 69वें फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज, जानिए कैसे देखें लाइव इवेंट

हर एक फिल्म बनाने वाले साथ ही अभिनेताओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में National Film Awards आज यानी 24 अगस्त शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू होगी। इस खबर में हम आपके बताएंगे कि आप कब और कैसे लाइव इवेंट देख पाएंगे।

National Film Awards आज यानी 24 अगस्त शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू होगी।  69वें फिल्म पुरस्कारों की सूची सूचना प्रसारण मंत्रालय जारी करेगा। हर साल ये पुरस्कार कई फिल्में और अभिनेता को मिलेगी दी जाती है,   इस साल भी पुरस्कार की श्रेणी में कई फिल्में और अभिनेता शामिल हैं। आप इस Award Function का लाइव टेलीकास्ट  पीआईबी सोशल मीडिया हैंडल पर दे सकते है। 

वहीं आज शाम यानी 24 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय ज्यूरी मेंबर द्वारा 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर्स के नाम अनाउंस किए जाएंगे। हालांकि अभी तक इस जानकारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज के दिन पीआईबी की ओर से इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम की लिस्ट सामने पेश की जा सकती है।

हम आपको बता दें कि, पिछली बार के National Film Awards की बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अजय देवगन और साउथ फिल्म के एक्टर  सूर्या को विजेता घोषित किया था।दरअसल, अजय को फिल्म ‘Tanhaji‘ और सूर्या को ‘Soorarai Pottru‘ के लिए अवार्ड दिया गया था। जबकि सूर्या की इस फिल्म की एक्ट्रेस अपर्णा बलमुरली को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था। इतना ही नहीं सोरारई पोटरू को बीते साल इस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब भी हासिल हुआ था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button