देश: दो रूपए सस्ता हुआ डीज़ल-पेट्रोल
लोकसभा चुनावों से पहले जनता को मोदी सरकार ने राहत देते हुए पेट्रोल-डीज़ल के दाम दो रूपए की कटौती की घोषणा करी है।
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर से जनता को महंगाई से राहत मिलनी शुरू हो गई है। आम चुनाव आने में कुछ ही समय शेष है ऐसे में अब पेट्रोल और डीज़ल के दाम दो रूपए सस्ते किये गए है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में दो रूपए की कटौती की घोषणा करी है। चुनावी साल में मोदी सरकार ने देशभर की जनता को यह राहत दी है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मिडिया पर ट्वीट कर दाम कटौती की जानकारी दी है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने फिर साबित किया है की भारतीयों के अपने परिवार का हित व सुविधा ही उनका लक्ष्य है।
केंद्र सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था। इससे राजस्थान को डबल फायदा होगा और राज्य के हर जिले में पेट्रोल-डीजल कम से कम साढ़े 3 रुपए सस्ते होंगे।
चुनावी माहौल में सरकार आमतौर पर कई चीज़ों के दामों को सस्ता कर देती है जिससे चुनाव में उनको सीधा फायदा मिले। कुछ दिनों पहले ही घेरलू सिलेंडर के दामों में भी कटौती की घोषणा हुई थी। वहीं डीए बढ़ोतरी की भी घोषणा केंद्र सरकार ने करी थी।