विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच नरेंद्र सिंह नेगी के गीत “लोकतंत्र” ने मचाया तूफान
प्रदेश में चल रहे भर्ती घोटालों के बीच गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी का “लोकतंत्र मा” जनगीत सामने आया है। इस गीत को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके विवर्स यूट्यूब में लाखों में पहुंच चुके हैं और यह गीत चर्चाओं में भी खूब बना हुआ है।
सुनिए यह गीत…..
जानिए क्या है पूरा मामला…
गौरतलब है कि उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती घोटाला खुलने पर 2 दर्जन से अधिक आरोपी पर कार्रवाई देखने को मिली है। वही UKSSSC भर्ती घोटाले मामले ने सांस भी नहीं ली और उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले में भी घोटाले की बू आने लगी। जिसके बाद सियासत गरमाने लगी और प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी, यूकेडी सहित तमाम राजनीतिक दल भर्ती जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए, इतना ही नहीं बल्कि बेरोजगारी युवाओं ने प्रदेश सरकार के सरकारी सिस्टम और नेताओं पर रोजगार युवाओं को चलने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के लिए लिखा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी को पत्र :
विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर जब सियासत गरमाने लगी तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती की जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी को पत्र लिखा। जिसके बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को दिल्ली तलब करने की चर्चाएं सामने आई, हालांकि इन सबके बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र के समर्थकों ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सेंटर हाईकमान से संगठन के विषय में चर्चाएं करने पहुंचे हैं। इन सबके बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं सामने आई। आखिरकार पिछले कई दिनों से प्रदेश से बाहर के दौरे में गई विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी शनिवार को देहरादून पहुंची और प्रेस वार्ता कर बताया कि विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। फिलहाल विधानसभा सचिव कार्यालय को सील किया गया है और वित्त सचिव मुकेश सिंगल को अवकाश पर भेजा गया है, ताकि जांच में किसी भी प्रकार का प्रभाव बीच न आए।