नैनीताल: इन दिनों उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक मचा हुआ है। गुलदार द्वारा एक के बाद एक किये जा रहे हमलों से हर कोई सहमा हुआ है। वन विभाग की टीम भी लगातार जंगली जानवरों को पकड़ने की तमाम कोशिशों में लगी हुई है लेकिन अभी तक कई जंगली जानवर उनकी पहुंच से दूर है। देर श्याम होते ही लोग अपने अपने घरो में दुबकने को मजबूर है। अँधेरा होते ही लोगों ने अपने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। खासकर पहाड़ी या जंगली इलाकों में रह रहे लोगों के बीच यह डर बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं एक और दुखद ख़बर आ रही है नैनीताल (Nainital) के पंगोट क्षेत्र के गांव से जहां 22 वर्षीय युवती खेतों में बंधे कुत्ते को खोलने गई थी। जिसके बाद वह फ़ोन में बात करने लगी इसी बीच झाड़ियों में घात लगाए बैठे एक गुलदार ने युवती पर हमला कर दिया। युवती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे गुलदार युवती को घसीटते हुए जंगलों की तरफ ले गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन वभाग की टीम मौके पर पहुंची।
युवती की तलाश में वन विभाग की टीम जंगल की ओर पहुंची तो कुछ ही दुरी पर युवती के कपड़े पड़े मिले लेकिन युवती और उसके फ़ोन का फिलहाल कुछ पता नहीं लगा पाया है।
नैनीताल के डी.एफ.ओ.ने अपने रेंज ऑफिसर की एक टीम बनाकर तत्काल क्षेत्र में भेज दी गई थी। उन्होंने कहा कि अभीतक हिंसक जानवर की पुष्टि नहीं हुई है और छात्रा के कपड़ों के अलावा खून के कोई दाग नहीं मिले हैं। अंधेरा होने के कारण अभियान को तड़के सवेरे से दोबारा शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया है कि पिछले दिनों क्षेत्र के ही अधौड़ा के जंगल में एक मादा भालू को दो बाच्चों के साथ ग्रामीणों ने कई बार देखा है।