Mussoorie: होटल में छुपे बदमाश ने दरोगा पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसूरी के एक गेस्ट हाउस में रायपुर पुलिस द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारने के आरोपी को दबिश देने आई पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गया।
मसूरी में देर रात एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने आई पुलिस बल पर अपराधी द्वारा फायर झोंक दी गई जिसमें एक पुलिस अधिकारी मिथुन कुमार घायल हो गए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसूरी के एक गेस्ट हाउस में रायपुर पुलिस द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारने के आरोपी को दबिश देने आई पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा सूचना के बाद मसूरी जाने आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेड लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कोठाल गेट पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी। वहां पर अपराधी को पुलिस द्वारा घेर लिया गया था।
इसके बाद अपराधी ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की थी। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में अपराधी के पैरों में गोली मार दी गई। इसके बाद पुलिस दरोगा मिथुन कुमार को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मैक्स हॉस्पिटल में उसका भी उपचार किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस और वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसके बाद अपराधी द्वारा पुलिस अधिकारी के पेट में गोली मार दी गई। सघन चेकिंग अभियान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।