रिपोर्ट- धनवीर सिंह कुंमाई
नगर निकायों को लेकर प्रकाशित वोटर लिस्ट के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों का आज उप जिला अधिकारी कार्यालय में निस्तारण किया गया जहां पर भारी संख्या में मतदाता पहुंचे थे, साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अनावश्यक रूप से की गई आपत्तियों पर अपना विरोध दर्ज किया गया। इस मौके पर एसडीएम द्वारा आपत्ति दर्ज करने वालों को बुलाया गया जिनमें उपस्थित न होने के बाद सभी आपत्तियों को निरस्त कर दिया गया । वहीं जो लोग साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करवाने आए थे उनकी आपत्ति को स्वीकार कर लिया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है और अब अंतिम सूची जारी की जाएगी
वही नगर पालिका की नी वर्तमान सभासदा गीता कुंमाई ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से आपत्तियां दर्ज की गई है जिनका विरोध किया गया है उन्होंने कहा कि जो स्थानीय निवासी हैं उनके नाम दर्ज किए जाने चाहिए उन पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए ।
दीपक सैनी, उपजिलाधिकारी मसूरी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जो आपत्तियां दर्ज की गई है वह निराधार हैं और कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कर सरकारी समय व सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग किया गया है।
अमित गुप्ता, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मसूरी
गीता कुंमाई निवर्तमान सभासदा, नगर पालिका मसूरी