मसूरी: यातायात व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी ने की बैठक
टैक्सी संचालकों व स्कूटी संचालकों के साथ बैठक कर यातायात सुचारू करने पर हुआ मंथन
रिपोर्ट -धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने एसडीएम सभागार में मसूरी के टैक्सी संचालकों व स्कूटी संचालकों के साथ बैठक कर यातायात सुचारू करने पर मंथन किया और बैठक में आये सुझावों पर अमल करने और यातायात सुचारू करने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्यों ने यातायात को लेकर विभिन्न सुझाव दिए साथ ही माल रोड पर वाहनों की पार्किंग रोकने के लिए वन वें यातायात व्यवस्था लागू करने की भी बात कही गई इस दौरान टैक्सी और स्कूटी टैक्सी को नियत स्थान पर पार्क करने को लेकर भी निर्देशित किया गया।
एसडीएम डॉ दीपक सैनी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मालरोड वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण यातायात बाधित हो जाता है जिसके कारण पैदल चलने वालों को परेशानी होती है जिसमें सभी से अनुरोध किया गया कि वे मालरोड सहित अन्य मार्गों पर यातायात के नियमों का पालन करे उसके बाद सख्ती की जायेगी उन्होने कहा कि जो व्यावसायिक स्कूटियां है उनका संचालन वहीं से करने के निर्देश दिए गये हैं जहां उन्होंने पार्किंग दिखाई है अगर वह माल रोड पर खडी पायी गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी इसी तरह टैम्पों ट्रेवल्स जो जगह-जगह पर अवैध रूप से खडे रहते हैं उनको पार्किग में खडा करने को कहा जायेगा वहीं मालरोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए वन वें यातायात व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है जिसके तहत मालरोड पर एक तरफ से वाहन आयेंगे और वापस कैमलबैक रोड से जायेंगे इसका पहले सर्वे किया जायेगा ताकि परेशानी न हो उसके बाद इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा बताते चलें कि विगत 2 दिसंबर को वर्तमान नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो चूका है और अब प्रशासक डॉ दीपक सैनी हीं पालिका के कार्यों को भी देख रहे हैं