विगत रात्रि हुई भारी हिमपात के बाद बर्फबारी का नजारा देखने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा स्कूटर मोटरसाइकिल और अपने निजी वाहनों से पर्यटकों ने पर्यटन नगरी मसूरी का रुख किया और जगह-जगह पर जाम की स्थिति पैदा हो गई वहीं बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से वाहनों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा और जगह-जगह पर वाहन रेंगते नजर आए।
बताते चलें कि लंबे समय के बाद पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है और आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर फैल गई है वही धनोल्टी और सुरकंडा देवी मंदिर में अत्यधिक बर्फबारी होने से मार्ग बंद हो गया है। अधिकतर पर्यटकों ने लाल टिब्बा और धनोल्टी की ओर रुख किया जहां पर लंबा जाम लग गया रात भर हुए हिमपात के बाद जब लोग सुबह उठे तो पूरा शहर बर्फ के आगोश में था।
देहरादून से आई पर्यटक आस्था ने बताया कि वह सुबह ही दोस्तों के साथ मसूरी पहुंच गए और यहां का नजारा देखकर वह रोमांचित हैं।
अंशु पवार ने कहा कि हर किसी की ख्वाहिश होती है कि बर्फबारी का नजारा देखें और आज उन्होंने सुबह आकर यहां का खूबसूरत नजारा देखा और इससे बहुत आकर्षित हुई है।