मसूरी: कार्निवल में दिखेगी लोक संस्कृति की झलक, 26 से 28 दिसंबर तक होगा आयोजन
इस बार विंटर कार्निवाल में दिखेंगी लोक संस्कृति की झलक, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा मददगार साबित।
पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित होने वाले विंटर लाइन कार्निवल 2023 में होने वाले महोत्सव में इस बार विभिन्न लोक संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। विंटर लाइन कार्निवल मसूरी महोत्सव समिति की ओर से किया जाएगा। जिसको देखते हुए प्रशासन स्तर पर भी सभी तैयारियां जोरों पर है। तैयारियों को लेकर डीएम सोनिका द्वारा आज महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी।
मसूरी में आयोजित होने वाले कार्निवल में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मसूरी महोत्सव समिति ने कार्निवल के लिए विभिन्न स्थलों की सजावट, प्रकाश व्यवस्था एवं मंच तैयार करने समेत अन्य कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की हैं।
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कार्निवल की तैयारी को लेकर देहरादून में होने वाली बैठक में कार्निवल को किस तरह भव्य तरीके से आयोजित किया जाए जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा इन सब विषयों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही पर्यटन के ऑफ सीजन में कार्निवल से पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
लोक संस्कृति कर्मी प्रदीप भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि कार्निवल में उत्तराखंड के लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिससे पर्यटक उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू हो सकें।