हल्दवानी में नगर निगम द्वारा नजूल की भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नज़ाकत के बगीचे में भी अतिक्रमण हटाया गया । नगर आयुक्त ने कहा कि नजूल की भूमि पर गौशाला बनाई जायेगी जिससे नगर व आसपास घूमने वाली गायों को वहा रखा जायेगा। कब्जा किए गए सरकारी भूमि पर अस्थाई गौशाला खोलने की बात नगर आयुक्त ने कही । जिसे लेकर विवाद हो गया।
मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट से स्थानीय महिलाएं भीड़ गई काफी देर तक हंगामा चलता रहा नगर आयुक्त ने कहा कि अस्थाई गोशाला को यहीं पर खोले जाने का निर्णय हो चुका है यह भूमि नगर निगम की है।
नगर निगम व जिला प्रशासन ने नजाकत के बगीचे में लगभग 2 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसे अपने कब्जे में लिया और वहां पर अस्थाई गौशाला खोलने की बात कही तो वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त से गोशाला खोले जाने का विरोध किया ।
यहाँ महिलाएं आक्रोशित हो गई। नगर आयुक्त ने कहां कि गोशाला यही खुलेगी यह सरकारी जमीन है। उहोने यहां रह रहे मकान मालिको से मकान संबंधी कागजात दिखाये जाने की बात कही तो अधिकतर लोग बगले झाकते दिखाई दिये।