नहीं रहे मुलायम सिंह यादव : मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

मुलायम सिंह यादव के भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं के मिलने सिलसिला लगातार जारी था. रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मेदांता अस्पताल पहुंचे. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात थी.

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे. मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता हैं. वे तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.

मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था.

मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर-

उनका  जन्म – 22 नवम्बर 1939, सैफई (इटावा) में हुआ ।
उनके पिता का नाम  सुघड़ सिंह यादव था ।
उनकी माता का नाम  मूर्ति देवी था ।
उन्होने आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया ।

उनका पहला प्रोफशन शिक्षक का था यानी राजनीति में आने से पहले वे एक शिक्षक थे, वे राममनोहर लाल लोहिया से प्रभावित होकर राजनीति में आए ।
उन्होंने राममोहन लोहिया और चौधरी चरण सिंह से राजनीति के गुण सीखे ।
1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते

1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की , वे 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे ।

वे 7 बार लोक सभा सांसद रहे ।

वे 8 बार विधायक रहे ।

वे 1996 से 1998 तक भारत के रक्षा मंत्री रहे ।

10 अक्टूबर 2022 को उनका मेदांता अस्पताल में निधन हो गय़ा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button