यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अब तक मिले पौने तीन लाख से ज्यादा सुझाव, अध्ययन की तैयारी में जुटी समिति
प्रदेश में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित समिति को प्रदेशभर से अब तक पैने तीन लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। समिति के सदस्य पूर्व नौकरशाह शत्रुघ्न सिंह का कहना है कि विभिन्न माध्यमों से मिले इन सुझावों को सूचीबद्ध करने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि सभी सुझावों को सूचीबद्ध किए जाने के बाद उनका अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति ने प्रदेश के तमाम इलाकों में पहुंच कर लोगों से सुझाव लिए हैं। इसके साथ ही आनलाइन एवं डाक के माध्यम से भी सुझाव मांगे गए। गौरलब है कि छह माह पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति का गठन किया था।