चारधाम यात्रा में अब तक पहुंचे 16 लाख से अधिक यात्री
देहरादून – चारधाम यात्रा पर हर वर्ष कि तुलना में इस वर्ष में अधिक यात्री आए हैं। इस वर्ष चारधाम में अभी तक 16 लाख से अधिक यात्री आ चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 55 हजार चारधाम के दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार यात्रा को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के लिए तैयारी के साथ है। मानसून के दृष्टिगत अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या सीमित होगी। ऐसे में यात्रा के लिए हो रहे पंजीकरण में और ढील देने की तैयारी है। आपको बता दें कि सोमवार को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलें, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने यात्रा में अभी तक 920 बिछड़े हुए यात्रियों को उनके स्वजन से मिलाया है। यात्रा के दौरान दुर्घटना, नदी में डूबने व अन्य मामलों में 300 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है।