Modi In Dehradun: मोदी ने धन्नासेठों से कहा “डेस्टिनेशन वेडिंग” उत्तराखंड में करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद धन्नासेठों से कहा की विदेश की जगह देश में शादी करें । उन्होंने उपस्थित लोगों से उत्तराखंड में “डेस्टिनेशन वेडिंग” करने का भी निवेदन किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 3,000 निवेशक शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद धन्नासेठों से कहा की विदेश की जगह देश में शादी करें । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने परिवार की कम से कम एक “डेस्टिनेशन वेडिंग” उत्तराखंड में करने का भी निवेदन किया।
मोदी ने “मेक इन इंडिया” की तर्ज पर “वेडिंग इन इंडिया” करने पर जोर दिया। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए एक बेहतरीन माहौल है। राज्य सरकार ने यहां निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
#WATCH | At Uttarakhand's Global Investors Summit 2023 in Dehradun, Prime Minister Narendra Modi says, "In our country, it is believed that god pairs everyone, then why do those pairs go abroad to start their new journey (of married life)… Just like the 'Make in India' movement… pic.twitter.com/0qKVb4c9N4
— ANI (@ANI) December 8, 2023
उन्होंने उत्तराखंड के उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालय” की भी लांचिंग की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सिलक्यारा सुरंग के सफल ऑपरेशन के लिए सरकार और प्रशासन की सराहना भी की ।
#WATCH | Uttarakhand: "Recently the workers who were trapped in the Silkyara Tunnel were successfully rescued. I congratulate the government and administration of the state for the dynamic work done by them," says Prime Minister Narendra Modi at Uttarakhand's Global Investors… pic.twitter.com/6bXly7h0TE
— ANI (@ANI) December 8, 2023
सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए हैं।
सम्मेलन में पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड में पतंजलि 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा।
सम्मेलन के पहले दिन करीब 200 निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुए। इन प्रस्तावों में 44,000 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। इन निवेशों से राज्य में लाखों रोजगारों का सृजन होगा। सम्मेलन के दूसरे दिन भी निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।