विधायक उमेश कुमार ने पुलिसकर्मियों की पीड़ा को विधानसभा सत्र में उठाया
रुड़की।।उत्तराखंड. विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक उमेश कुमार ने पुलिसकर्मियों की पीड़ा को उठाते हुए
सवाल पूछा है कि पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन का तीनो टाइम का भोजन भत्ता जोकि 50 रूपये दिया जा रहा है वह आज की बढ़ती महंगाई को देखते हुए बहुत ही कम है. आखिर एक दिन में तीनो टाइम का खाना 50₹ में कैसे सम्भव है? क्या ऐसे में हम स्मार्ट पुलिस का सपना साकार कर सकते हैँ?? उन्होंने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सरकार को विचार करने के लिए कहा है. साथ ही पूछा है कि सरकार इसपर कब तक़ विचार करेगी ?
यह भी पढ़े – विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से : 8 विधेयकों के साथ 4867 करोड़ का बजट किया जाएगा पेश