जारी हुई विधायक निधि, मिले 9 करोड़ धनराशि
नैनीताल- राज्य के नैनीताल जिला के भीमताल में प्रदेश सरकार ने विधायक निधि जारी कर दी है। नैनीताल जिले को पहली किस्त के रूप में नौ करोड़ रुपये मिले हैं। धनराशि जारी होने के बाद अब विधायकों की ओर से विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए जाएंगे। मामले में जानकारी देते हुए सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि शासन से जिले को पहली किस्त नौ करोड़ रुपये जारी की है। नैनीताल जिले के प्रत्येक विधायक को पहली किस्त 1.50 करोड़ की धनराशि जारी हुई है। साथ ही बताया कि अन्य जिलों के लिए जारी विधायक निधि उत्तरकाशी में 4.50 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। इसके अलावा चमोली 4.50 करोड़, रुद्रप्रयाग तीन, टिहरी नौ, देहरादून 16.50, हरिद्वार 16.50 , पौड़ी गढ़वाल नौ, पिथौरागढ़ छह, बागेश्वर तीन, अल्मोड़ा नौ, ऊधमसिंह नगर 13.50 करोड़ की विधायक निधि जारी हुई है।