दीपावली के बाद जिलों में प्रवास करेंगे मंत्री
दीपावली के बाद धामी सरकार जनता के द्वार जाएगी। इसके तहत सभी मंत्री जिलों में प्रवास करेंगे। बीते रोज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में धामी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल हुए। बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास कर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।
बैठक में प्रदेश प्रभारी गौतम ने मंत्रियों से उनके विभागों की उपलब्धियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि यरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाने चाहिए। गौतम ने कहा कि जिलों में प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद किया जाए।