टेक - ऑटो

Mini Cooper E 2025 और Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार पेश, जानिए रेंज और फीचर्स

Cooper E और Cooper SE के डिजाइन में बदलाव किया गया है साथ ही इसके रेंज में भी सुधार किया गया है। हालांकि, तीन दरवाजों वाली कूपर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में क्लासिक मिनी स्टाइल बरकरार है।

इलेक्ट्रिक कार के ट्रेंड को देखते हुए Mini ने 2025 Cooper E और Cooper SE कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक मॉडल को पेश किया है। कई लीक्स और अटकलों के बाद दो नए मिनी कूपर मॉडल आखिरकार मार्केट में आ गए हैं। इस नए इलेक्ट्रिक कार Cooper E और Cooper SE के डिजाइन में बदलाव किया गया है साथ ही इसके रेंज में भी सुधार किया गया है। हालांकि, तीन दरवाजों वाली कूपर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में क्लासिक मिनी स्टाइल बरकरार है।

Mini Cooper E और SE कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमत

दरअसल, Mini Cooper E और Mini Cooper SE कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमत और रिलीज डेट की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस Mini 2025 Cooper लाइनअप में बेहतर ड्राइविंग परफॉर्मेंस, रेंज और इंटीरियर स्पेस को लेकर काफी बदलाव देखने को मिलेगा। Mini Cooper रिवाम्प दो फ्रंट-व्हील ड्राइव वर्जन में आती है। हालांकि बाद में AWD वर्जन डाला जा सकता है। Cooper E और SE दोनों कार 16 या 18 इंच रिम्स में उपलब्ध हैं। दोनों मॉडल अपने लो ग्रेविटी सेंटर, रिवाइज्ड सस्पेंशन और ज्यादा ट्रैक चौड़ाई के साथ मिनी कूपर के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। नए मॉडल की अगर हम बात करें तो क्लीन, साई-फाई और कम से कम अपडेट्स के साथ डिजाइन किया गया है। कार की बॉडी पर एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए कुछ एयरोडायनेमिक ट्वीक भी दिए गए हैं। 

Mini 2025 Cooper E रेंज और पावर

Cooper E में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 184 HP की पावर और 290 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी साथ ही इसमें 40.7kWh की बैटरी दी गई है। Cooper E की WLTP रेंज 305 किमी है। Cooper E इलेक्ट्रिक कार 75kW चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Cooper E 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Mini Cooper SE रेंज और पावर

Cooper SE में  मोटर 218 HP की पावर दी गई है और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 54.2kWh की बैटरी दी गई है। Cooper SE 95 kW चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। वहीं लगभग 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी। Cooper SE की रेंज 402 किमी है। कूपर एसई 6.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button