अल्मोड़ा – क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उठाई मांग, दी चेतावनी
अल्मोड़ा : सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में खण्ड शिक्षाधिकारी खुमाड़ सल्ट कार्यालय में क्षेत्र जनप्रतिनिधि ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट में तैनात शिक्षकों को तीलू रौतली पुरस्कार से सम्मानित करने मांग की। क्षेत्र जनप्रतिनिधि का कहना है सल्ट विकास खंड में शिक्षक काशीपुर, जसपुर, सुल्तानपुर, बाजपुर, पीरूमदारा, रामनगर आदि स्थानों से जान जोखिम में डालकर घनगढी गदेरा पार करके अपने स्कूल पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा शिक्षकों 100- 150 किलोमीटर दूर से विघालय पहुंचे हैं। जिस कारण विघालय बन्द रहते हैं। उन्होंने सल्ट विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्रों से आने शिक्षकों तीलू रौतली पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की है। साथ ही कहा कि शिक्षकों को 5 सितम्बर तक तीलू रौतली पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया, तो 5 सितम्बर को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद चक्का जाम करेंगे।
प्रांतीय प्रदेश प्रवक्ता सुंदर कुंवर का कहना है कि कोई भी कर्मचारी या शिक्षक अगर बिना अवकाश के कार्यालयों या विद्यालयों से अनुपस्थित पाये जाते हैं। या समय से आ जा नहीं रहे हैं तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी हमारा निवेदन है, कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विचार करें।
दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में आवास, पानी और चिकित्सा सुविधाओं की उचित व्यवस्था नहीं है। अतः सभी को यह मांग करनी चाहिये कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय या विद्यालय परिसर में ही आवास की व्यवस्था की जाय।
और उसके बाद कोई भी शिक्षक या कर्मचारी 8 किलोमीटर की परिधि से बाहर से कार्यस्थल आते हैं, तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाय। बिना समुचित आवास की व्यवस्था के कार्यस्थल या 8 किलोमीटर की परिधी में रहना सम्भव नहीं है।