अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, पांच गतिविधियां सील, दो जगहों पर अवैध निर्माण ध्वस्त
अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। प्राधिकरण द्वारा आज देहरादून में छह और ऋषिकेश में एक अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान देहरादून में चार अवैध निर्माण कार्यों को सील किया गया तथा दो को ध्वस्त किया गया। ऋषिकेश में एक अवैध निर्माण कार्य को रोक कर सील कर दिया गया। ऋषिकेश में वेदपाटी मार्ग इलाके में पास हुए नक्शे से इतर बेसमेंट तथा भूतल निर्माण कार्य किए जाने पर तथा रास्ते को अवरुद्ध कर किए जा रहे व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। इसके अलावा देहरादून में छह जगहों पर कार्रवाइयां की गईं। जिनमें आई टी पार्क, धोरण रोड, सस्त्रधारा रोड क्षेत्र में बिना स्वीकृति के चार दुकानों का निर्माण कार्य ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हरभजवाला, आर्केडिया ग्रांट , देहरादून में लगभग 16 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किए जाने के बावजूद फिर से प्लाटिंग करवाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अलावा मैजेस्टिक इन होटल राजपुर रोड द्वारा बिना स्वीकृति के कॉफी शॉप का निर्माण / संचालन किया जा रहा था जिसे सील कर दिया गया। इसके अलावा राजपुर रोड इलाके में बिना स्वीकृति के चल रहे कैफे को सील किया गया। इसके अलावा राजपुर रोड स्तित द स्मोक हाउस द्वारा लगभग 15×40 फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड निर्माण को भी सील कर दिया गया। एमडीडीए द्वारा राजपुर रोड पर बिना स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजन के लिए बनाए गए टीन शेड को भी सील किया गया।