देहरादून: अवैध निर्माण कार्यों पर एमडीडीए का एक्शन
देहरादून में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का एक्शन लगातार जारी है। इस क्रम में एमडीडीए के संयुक्त सचिव,रजा अब्बास के निर्देश पर आज सात अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एमडीडीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर नियमविरुद्ध हो रहे निर्माणकार्यों के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ यह कार्रवाई आईटी पार्क स्थित गोविंद विहार इलाके में की गई। एमडीडीए की टीम ने यहां कपिल गर्ग, अमित चौहान, शिवेंद्र मौर्या, आलम और नरेश द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों पर एक्शन लिया।
संयुक्त सचिव,रजा अब्बास का कहना है कि नियम विरुद्ध किए जा रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस बीच देहरादून के साथ ही मसूरी शहर तथा उसके आसपास हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ भी एमडीडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है मगर इसके बावजूद एक्शन जारी है।