माता वाराही मेले का हुआ शुभारंभ
चम्पावत – चम्पावत जनपद के देवीधुरा मैं लगने वाले मां बाराही धाम के बग्वाल (पत्थर मार) मेले का आज सोमवार को पूरे विधि विधान से शुभारंभ हो गया है। उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर मेले का शुभारंभ किया, इस मेले में होने वाली सुप्रसिद्ध पत्थर होली अर्थात बग्वाल आने वाली 12 अगस्त रक्षाबंधन के दिन खेली जाएगी। कोरोना काल में वर्ष 2020 से दो साल प्रतीकात्मक बगवाल हुई। लेकिन इस बार मेले का भव्य रूप से आयोजन किया गया है। मेले में धार्मिक कार्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। मेले के लिए मां बाराही देवी के मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया। मेले का उद्घाटन करने पहुंचे वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा की माता वाराही की कृपा है की प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी जैसा मुख्यमंत्री मिला है। जिनका संकल्प है कि कुमाऊं क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों को सामूहिक रूप से विकसित किया जाए आने वाले समय में आप देखेंगे की क्षेत्र के जितने भी तीर्थ स्थल हैं। उनमें आवश्यकता अनुसार विकास कार्य किए जाएंगे जिससे क्षेत्र की संस्कृति को संरक्षित किया जा सके, इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा देवीधुरा में लगने वाले मां बाराही मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया है। तथा सीएम धामी के 12 अगस्त को खेले जाने वाली बगवाल में आने की पूरी संभावना है। उद्घाटन समारोह में लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत ज्योतिराय मौजूद रहे मां बाराही मंदिर कमेटी अध्यक्ष खीम सिंह लमगढ़िया के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं प्रशासन के द्वारा मेले क्षेत्र में पेयजल, शौचालय ,ट्रैफिक ,सुरक्षा ,पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं कराई गई है।