हल्द्वानी : 111 निर्धन कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह, खाई सात जन्मों का कसमें
हल्द्वानी में के एमबी इंटर कॉलेज में सामाजिक संस्था हरिशरण जन संस्था द्वारा विशाल विवाहोत्सव का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में 111 वर-वधु ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे । कन्याओं की शादी के साथ-साथ उन्हें गृहस्थी का सामान भी उन्हें दिया गया । भव्य विवाह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां महिलाओं द्वारा वैवाहिक और मांगलिक गीत गाए गए ।
इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य रूप से जोहार और शौका समाज के लोग कन्याओं के लिए बारात लेकर आये जबकि बंगाली और गोरखा समाज के लोगों ने बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान विधि विधान के साथ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया गया।
इस मौके पर हरिशरण जन संस्था के संस्थापक राम गोविंद दास ने बताया कि कार्यक्रम में 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया जहां उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से वर और वधु पक्ष के लोग पहुंचे जहां विधि विधान से सभी कन्याओं का विवाह कराया गया ।