मेनका गांधी ने जानवरों के हित में लिया एक बड़ा फैसला, कहा इनका ध्यान रखना है हमारा दायित्व
देहरादून-चारधाम यात्रा में यात्रियों के साथ घोड़े और खच्चरों की मौतें लगातार बढती जा रही हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की मौत का सांसद मेनका गांधी ने निर्णय लिया है। इस करण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चौकने हो गए हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को उन्होंने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बात कर घोड़े-खच्चरों की मौत के मामले में पूरी तरहे से जाँच पड़ताल करने को कहा है। आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा के चलते लगातार हो रही घोड़े-खच्चरों की मौत पर सांसद एवं पशु अधिकारवादी मेनका गांधी ने भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से बातचीत कर चिंता जताते हुए इस तरहे का संज्ञान लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बात कर घोड़े-खच्चरों के मामले में हस्तक्षेप करने कि बात कही है।
बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज ने इन सभी दिक्कतों को देखते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को सख्त निर्देश दिए हैं कि वहा चल रहे घोड़े-खच्चरों को चारा देने के बाद लगभग तीन से चार घंटे का आराम तो देना ही होगा। जिससे केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण जानवरों पर कोई ज्यादा दबाव न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि मूक जानवरों का ध्यान रखना हमारी जिमेदारी है। और साथ ही यह भी कहा है इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।