उत्तराखंड: प्रदेश के सभी स्कूलों में मास्क पहना हुआ अनिवार्य, आदेश जारी

प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक बार फिर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना होगा। सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को ये आदेश किए हैं।

सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकरआना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा:- 104594

उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 100432

उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-28

उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले:-02

उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या:- 00

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर

1ः- देहरादून-02
2ः- हरिद्वार-00
3:- पौड़ी-00
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-00
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-00
8:- चमोली-00
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-00
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-00

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button