मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष : शशि थरूर को बड़े अंतर से हराया
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे बड़े अंतर से जीत गए हैं । मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को बड़े अंतर से हराया है ।
17 अक्टूबर को देशभर के कांग्रेस मुख्यालयों में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हुए थे, इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने थे । चुनाव परिणाम आने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले वहीं शशि थरूर को महज 1078 वोट मिले ।
बता दें की 22 साल के बाद कांग्रेस में लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हुए, इससे पहले साल 2000 में सोनिया गांधी और जितेन्द्र प्रसाद के बीच हुआ था जिसमें सोनिया गांधी 97% वोट से चुनाव जीत गई थीं ।
कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में महज 6 बार हुए हैं चुनाव-
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं।