उत्तराखंडदेहरादूनलाइफस्टाइल
देहरादून के इस Playstation में अपने बोरिंग डे को बनाएं Fun Day
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मनोरंजन और शांति दोनों ही अनुभव करने के लिए बहुत सी जगह मौजूद है। लेकिन अब इसके साथ-साथ यहां अब स्मैश Playstation भी खुल चुका है।
देहरादून में पहले से मौजूद बहुत से रेस्टोरेंट है। जहां आप खाने के साथ-साथ अच्छा नजारा भी देख सकते है। लेकिन अब आप अच्छे खाने, संगीत के साथ तरह-तरह के गेम्स का भी लुफ्त उठा सकते हैं। घंटाघर स्थित MDDA Complex में स्मैश(Smaaash Dehradun) कुछ दिनों पहले ही खुल चुका है। जहां आप तरह-तरह के गेम्स खेल सकते है। साथ ही संगीत का भी लुफ्त उठा सकते है। स्मैश, देहरादून की ओपनिंग में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हुए थे।
क्या होता है स्मैश?
स्मैश विश्व स्तरीय खेल और मनोरंजन क्षेत्र है जो गेमिंग, पार्टी और डाइनिंग को एक गहन अनुभव में मिश्रित करता है। यह सक्रिय और निष्क्रिय मनोरंजन और नवीन खेलों का मिश्रण प्रदान करता है।स्मैश के दुनिया भर में 27 केंद्र है और यह 13 शहरों में मौजूद है। बता दें कि स्मैश दुबई में एक नया केंद्र खोलने जा रहा है।