उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 जिलों को मिले नए डिप्टी कलेक्टर, देखिए पूरी लिस्ट :
उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें कई दिनों से प्रस्तावित तबादलों को मंजूरी मिलने के बाद आखिरकार मोहर लग गई है। बुधवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें कई दिनों से प्रस्तावित तबादलों को मंजूरी मिलने के बाद आखिरकार मोहर लग गई है। बुधवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
इस प्रशासनिक बदलाव के अंतर्गत, IAS-PCS अफसरों के कार्यों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून IAS मनुज गोयल को नया कार्यभार मिला है और उन्हें अपर सचिव ग्राम्य विकास के रूप में तैनात किया गया है।
इसके अलावा, IAS संदीप तिवारी नैनीताल के चीफ डिविजनल ऑफिसर (सीडीओ) से हटाकर और कुमाऊँ मण्डल विकास निगम (KMVN) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) का प्रभार सौंपा गया है।
चीफ डिविजनल ऑफिसर (सीडीओ) पिथौरागढ़ वरुण चौधरी को हरिद्वार नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
इसी तरह, IAS-2019 बैच के अफसर अभिनव शाह को रूड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद से हटाकर उन्हें चमोली का चीफ डिविजनल ऑफिसर (सीडीओ) बनाया गया है।
इसके साथ ही चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और पौड़ी जिलों में नए डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के साथ, उत्तराखंड में प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। देखिए पूरी लिस्ट :