इंटर कॉलेज नैकणा पैसिया में छात्र, छात्राओं को नशे के प्रति किया जागरूक
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज नैकणा पैसिया में एसडीएम सल्ट गौरव पाण्डे के नेतृत्व में इंटर कॉलेज के छात्र, छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। इस दौरान जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से सचेत कर, कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई।
छात्र, छात्राओं की पेंटिंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एसडीएम गौरव पाण्डे ने कहा कि नशे से दूरी बना रहना चाहिए क्यों कि नशें से कई बीमारी उत्पन्न होती है। युवा पीढ़ी नशे के शिकार होकर अपना जीवन बर्वाद कर रहे है। उन्होंने कहा पहले युवा शौक के कारण नशा करते हैं।
बाद में नशे लत में आकर नशें की आदत पड़ जाती है। समाज में नशा मुक्त बनाने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा। साथ ही एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने नशे के विरुद्ध चलाएं जा रहे जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से सचेत कर ,कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई।