पीएम मोदी ने केदारनाथ में स्वच्छता को लेकर कि बात
देहरादून-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में इस बार केदारनाथ में साफ-सफाई का जिक्र किया। वैसे देखा जाए तो स्वच्छ भारत अभियान को हमारे भारत में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बाखूबी निभा रहे हैं। गंदगी तो मनो लोगों का शोक बन गई है। केदारनाथ ही नहीं बल्कि हर स्थल का यही हल कर दिया है। पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे केदारघाटी के तीन लोगों का विशेष नाम लिया। उन्होंने कहा है गुप्तकाशी के मनोज बेंजवाल, सुरेंद्र प्रसाद बगवाड़ी और देवर गांव की चंपा देवी का उल्लेख करते हुए कहा कि ये लोग पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें कि मनोज बेंजवाल बहुत समय से केदारनाथ सहित केदारघाटी के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बेंजवाल के कार्य की प्रशंसा की। बता दें कि सुरेन्द्र प्रसाद लंबे समय से बाजारों से एकत्रित कूड़ा-कचरा उबारने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही देवर गांव की चंपा देवी स्कूल में भोजन माता का काम करती हैं। इसके साथ अन्य महिलाओं को वन संरक्षण और साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में इन तीनों का उल्लेख करने से संबंधित का उत्साह चरम पर है। इसके साथ ही लोगों ने इसे केदारघाटी का गौरव बताया है।