प्रदेश मे बढ़ रहा लंपी वायरस का कहर
देहरादून जिले में भी गोवंश में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है । जिले के ऋषिकेश, हरबर्टपुर, डोईवाला आदि क्षेत्रों में आंकड़ो में लगातार बढ़ोतरी होती हुई दिख रही है । आंकड़े अब साढ़े आठ हजार के पार हो गये है सबसे अधिक मामले डोईवाला से सामने आए हैं । अभी तक जिले में वायरस के कारण 205 पशु जान भी गंवा चुके हैं ।
मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी ने बताया कि जिले में अब तक 51963 गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है । डोईवाला में 4133 पशुओं में वायरस की पुष्टि की गई है । वहीं देहरादून के रायपुर में 451, अजबपुर में 126, प्रेमनगर में 817 और सुभाष नगर में 453 संक्रमण के मामले आए हैं ।
बता दे कि पहले संक्रमण वाले क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर तक टीकाकरण किया जा रहा था लेकिन अब जिले के सभी क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है ।