
Crime News: श्रीनगर: LUCC कोऑपरेटिव सोसाइटी/कंपनी के माध्यम से की गई धोखाधड़ी मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 04 अन्य के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किए गए हैं. आरोपियों की संपत्ति की जब्ती की भी प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
Crime News: कोटद्वार से आई थी एलयूसीसी की पहली शिकायत:
धोखाधड़ी का यह मामला सबसे पहले 1 जून 2024 को सामने आया था. तब कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी ने कोटद्वार की दुगड्डा शाखा में कार्यरत मैनेजर विनीत सिंह और कैशियर प्रज्ञा रावत पर आरडी खाता खोलने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा संख्या 142/24 दर्ज किया गया, जिसके बाद पौड़ी पुलिस ने संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Crime News: LUCC के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं:
LUCC धोखाधड़ी के मामले में अब तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें पौड़ी जनपद में 4, टिहरी में 4, देहरादून में 2, रुद्रप्रयाग में 2 और उत्तरकाशी में 1 मुकदमा शामिल है. इन मामलों की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो गढ़वाल परिक्षेत्र में जारी सभी विवेचनात्मक कार्रवाइयों का नेतृत्व कर रहे हैं.
Crime News: LUCC फ्रॉड में 8 आरोपी हो चुके गिरफ्तार:
अब तक पुलिस ने LUCC (Loni Urban Multi-State Credit & Thrift Co-operative Society) के स्टेट हेड सहित कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरीश चन्द्र बिष्ट, उत्तम सिंह, समीर अग्रवाल और सबाब हुसैन के खिलाफ LOC नोटिस जारी किए गए हैं. इसके अलावा, धोखाधड़ी से जुड़े तीन बैंक खातों को भी सीज किया जा चुका है.
Crime News: फरार आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए सभी संबंधित जनपदों के विवेचकों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने विवेचकों को ठोस साक्ष्य जुटाने, अन्य जांच एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने और आरोपियों की संपत्ति की पहचान कर उसे जब्त अथवा नीलाम करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने अभियुक्तों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जानकारी पासपोर्ट विभाग से प्राप्त करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की संभावनाओं पर भी बल दिया. साथ ही, उन्होंने सभी विवेचकों को प्रोएक्टिव होकर मामले की विवेचना को सही दिशा में आगे बढ़ाने और शीघ्र समीक्षा की बात कही.
Crime News: क्या है एलयूसीसी घोटाला:
उत्तराखंड में LUCC नामक चिटफंड कंपनी ने करीब 11 साल पहले 2014 से लोगों को पैसा दोगुना करने और अन्य बैंकों से अधिक ब्याज देने का लालच देकर, पैसे जमा कराए. स्थानीय लोगों को कंपनी में नौकरी भी दी गई, जिससे आसानी से पैसा जमा करा सकें. जब निवेशकों का पैसा लौटाने का समय आया, तो 2023 में कंपनी के पदाधिकारी करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित इस मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट भी गए. ऐसी आशंका है कि कंपनी ने 189 करोड़ से ज्यादा का घपला किया है.