लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु में हुई राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रचार के लिए जा रहे थे केरल के वायनाड।
सोमवार 15 अप्रैल को तमिलनाडु के नीलगिरि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई।
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा चेक किया गया।
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार राहुल गांधी के हेलीकोप्टर के लैंड होते ही चुनाव आयोग के अधिकारी वहाँ पहुँच गए और हेलीकाप्टर की तलाशी ली।
इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी इस हेलीकाप्टर से केरल में प्रचार के लिए निकल गए।
Also Read : IPL 2024 : हैदराबाद ने बनाया सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचार के लिए तमिलनाडु से केरल जाना था।
केरल में वह 4 दिन के लिए प्रचार करने जा रहे थे।
#WATCH | The Helicopter through which Congress leader Rahul Gandhi arrived in Nilgiris, Tamil Nadu was checked by the Election Commission’s Flying Squad officials in Nilgiris.
(Video source: Election Commission Flying Squad) pic.twitter.com/aSOoNxyUJB
— ANI (@ANI) April 15, 2024
राहुल गांधी और वायनाड
राहुल गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एनी राजा से होगा, जो उनके I.N.D.I.A गुट की सहयोगी है।
कांग्रेस के राहुल गांधी और CPI के एनी राजा का मुक़ाबला बीजेपी के केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन से होगा।
20 लोकसभा सीटों वाले सूबे केरल में 26 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा।
वायनाड का इतिहास
केरल की वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी।
तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्ज़ा है।
2009 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद चुने गए थे।