ट्रेंडिंगदेशमनोरंजनलोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: अभिनेता आयुष्मान को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

देशभर में होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में अभिनेता आयुष्मान खुराना युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करते नज़र आएंगे।

Lok Sabha Elections 2024: देश भर में लोक सभा चुनावों का बिगुल बज चूका है। सभी अपनी अपनी तैयारियों में लग गए है। नए वोटर्स को उनके वोट की अहमियत बताने के लिए निर्वाचन आयोग ने मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब नए युवाओं को वोट देने के प्रति जागरूक करने और अपना कीमती वोट जरूर डालने हेतु अभिनेता आयुष्मान खुराना भी आगे आए है।

Lok Sabha Elections 2024: आयुष्मान करेंगे नए वोटर्स से अपील

युवाओं के बीच काफी प्रचलित हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना का स्टारडम काफी ज्यादा है, खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता काफी है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें युवा वोटर्स को वोट के प्रति जागरूक किये जाने की अहम जिम्मेदारी दी है। जिसके तहत अब वह युवाओं से मतदान करने के लिए जागरूक और उन्हें वोट देने की अपील करने के लिए चुना है।

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/realme-12x-5g-launched-in-india-know-specifications/

Lok Sabha Elections 2024: तेज़ी से वायरल हो रही उनकी वीडिओ

युवा वोटर्स को वोट के लिए जागरूक करने को हाल ही में अभिनेता आयुष्मान का एक वीडिओ पोस्ट हुआ है। वीडिओ में उन्हें कहते देखा जा रहा है कि ‘हर किसी को वोट करना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में भाग लेकर जागरूक नागरिक बनना चाहिए। संसद में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले और हमारी जरूरतों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को चुनने की शक्ति हम सभी के पास है। हर मतदान मायने रखता है और हर मतदान का काफी महत्व है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान सशक्तिकरण का ही रूप है।’

यह भी पढ़े: https://voiceofuttarakhand.com/yoga-tips-this-yoga-asana-can-relieve-increasing-stress-in-the-brain/

Lok Sabha Elections 2024: आयुष्मान ने किया धन्यवाद

2024 के लोकसभा चुनावों में युवाओं से वोट डालने का आग्रह करने के लिए अभिनेता आयुष्मान ने भारत के चुनाव आयोग द्वारा उन्हें शामिल किए जाने पर कहा की वह काफी सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे है। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, हम विशाल युवा आबादी वाला देश भी हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि युवा वोट देकर हमारे देश का भविष्य तय करने में भाग लें।

Ayushmann Khurrana become youth Icon To Urge Youngsters To Vote In The 2024 Lok Sabha Elections by EC

”101 बहाने हैं वोट न डालने के, पर एक ही रीजन काफी है वोट डालने के लिए।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button