Lok Sabha Election: BJP प्रत्याशी की भ्रामक खबर वायरल, आरोपी गिरफ्तार
हिंदुस्तान अखबार की न्यूज कटिंग से छेड़छाड़ कर फर्जी खबर तैयार करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, बॉबी समर्थकों पर लगा आरोप
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहता है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी का स्तर ऊंचा करने के लिए अन्य दलों के बारे में खूब खींचातानी करते है। वही प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा किसी और प्रत्याशी की छवि खराब करने की भी कई बार कोशिशे की जाती है।
इसका ताज़ा उदाहरण सामने आया है जिसमे एक न्यूज कटिंग से चारों तरफ हड़कम मच गया।
Lok Sabha Election: क्या है मामला
वायरल होती गलत खबर में टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का नाम नकल माफिया/नकल कांड के मुख्य आरोपी हाकम सिंह से जोड़ दिया गया था। इस न्यूज कटिंग को हिंदुस्तान अखबार की किसी न्यूज से छेड़छाड़ कर तैयार किया गया है।
जानने-समझने वाले भी खबर की सच्चाई से वाकिफ होते हैं, फिर भी खबर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर शेयर कर दी जाती है।
Lok Sabha Election: The Krishna Classes के नाम था YouTube Channel
“The Krishna Classes* नाम के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक फेक वीडियो/न्यूज प्रकाशित की जा रही थी, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी टिहरी गढ़वाल के सम्बंध में एक फर्जी खबर को एडिट करने के उपरान्त यू-ट्यूब चैनल तथा फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था,
उक्त पेपर कटिंग के सम्बंध में जब सम्बन्धित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से जानकारी की गई तो उनके द्वारा ऐसी किसी खबर को छापने का खंडन किया गया।
जिस पर उक्त यू-टयूब चैनल के संचालक के संबंध में जानकारी की गई, तो उक्त यू-ट्यूब चैनल कृष्णा प्रसाद पुत्र केसरी चंद्र निवासी ग्राम अणु (प्लास) पो.ओ. अणु, तहसील त्यूणी देहरादून, उम्र 25 वर्ष, वर्तमान पता लक्ष्मी निवास रायपुर देहरादून के नाम पर होना ज्ञात हुआ।
आरोपी कृष्णा प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि पेपर एक व्हॉटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इस ग्रुप में चार एडमिन सूरज सिंह, मनेंद्र सिंह, सनी और साकेंद्र सिंह हैं। इसके अतिरिक्त पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि कृष्णा प्रसाद ने फर्जी न्यूज की पेपर कटिंग पर एक वीडियो एडिट कर अपने यू- टयूब चैनल पर पोस्ट की थी।
Lok Sabha Election: व्हाटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ से ली थी खबर
गलत खबर के प्रकरण में पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही खबर को शेयर करने वाले कई अन्य चिह्नित किए गए हैं। इसमें एक नाम टिहरी सीट से ही निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के नाम का अकाउंट भी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के मुताबिक जिस फर्जी खबर को वायरल किया गया, वह व्हाटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ से प्राप्त की गई थी। इस मामले में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फर्जी कथन/पेपर कटिंग तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इस पेपर कटिंग को लेकर राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र ने भी ऐसी कोई खबर प्रकाशित करने से इन्कार किया है।