Lok Sabha Election 2024: 13 अप्रैल को गरजेंगे सीएम योगी और प्रियंका गाँधी
Lok Sabha Election 2024: 13 अप्रैल को यूपी सीएम योगी और कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही इस दिन बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को भी मिल सकती है।
Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में ही सम्पन्न होने है। ऐसे में अब सभी राजनितिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। राज्य में हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी एक एक करके प्रदेश पहुंच रहे है और जनता को अपनी पार्टी के पक्ष में खड़े रहने के लिए प्रेरित कर रहे है।
Lok Sabha Election 2024: यूपी सीएम और कांग्रेस स्टार प्रचारक प्रियंका गाँधी उतरेंगे मैदान में
13 अप्रैल को जहा एक और चुनावों के मद्देनज़र कुमाऊं मंडल में भाजपा को और ज्यादा मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में आ रही हैं। यहां वो भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
इसके बाद 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में भी जनसभा आयोजित होगी।
Lok Sabha Election 2024: वोटरों को करेंगे अपनी पार्टी की ओर आकर्षित
लोकसभा चुनावों में अपनी अपनी पार्टी को पूर्ण रूप से बहुमत देने के लिए सभी स्टार प्रचारक पूरी तरीके से जान लगा देते है। इसी क्रम में लोकसभा चुनावों में भी सभी स्टार प्रचारक जनसभाएं कर सभी वोटर्स को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने का काम करेंगे। जहां एक तरफ राज्य में बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी होंगे वहीं उसी दिन दूसरी तरफ कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गाँधी भी प्रदेश पहुंच रही है।
अब देखना यह होगा की इस चुनावी जनसंबोधन में कौन किसपर भारी होगा। क्यूंकि प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस का काफी हल्लाबोल रहा है। कई राजनैतिक पार्टियां प्रदेश में आई लेकिन कोई भी पार्टी इन दोनों ही पार्टियों के सामने ज्यादा टिक नहीं पाई।