लोहड़ी के पावन अवसर पर कैलेंडर का अनावरण
साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी की ओर से लोहड़ी के पावन अवसर पर कैलेंडर का अनावरण माननीय मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया तथा प्रधानमंत्री द्वारा २६ दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किये जाने पर उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को करवाने में मुख्य तौर पर रवि उनियाल ने सहयोग पर सोसाइटी ने उन्हें धन्यवाद दिया। इसके साथ ही लोहड़ी के पावन अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की गयी । सोसाइटी ने उन्हें मिल रहे प्रेम व सराहना के लिए सभी का धन्यवाद किया।
लोहड़ी पर्व के दौरान गाएं ये खूबसूरत लोहड़ी गीत, जिनके बिना अधूरा है ये त्योहार
साल 2022 के जनवरी माह में सबसे पहला पर्व लोहड़ी का मनाया जाता है. 13 जनवरी के दिन उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में धूमधाम के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है.
इस दिन शाम के समय लोग आग जलाते हैं और पूजा की जाती है. मकर संक्रांति से एक दिन पहले ही लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. बता दें कि लोहड़ी का पर्व नए अन्न के तैयार होने और फसल कटाई की खुशी में मनाया जाता है.
आग जलाने के बाद इसकी पूजा की जाती है और इसमें गेहूं की बालियों को अर्पित किया जाता है. लोहड़ी पर्व पर पंजाबी समुदाय के लोग भांगड़ा करते हैं और खूब नाचते-गाते हैं.