उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का लोगो और वेबसाइट हुआ लॉन्च
शनिवार को देहरादून में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट को लॉन्च किया। शनिवार को देहरादून में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समिट के लोगो और वेबसाइट को लॉन्च करते हुए बताया कि इस बार इंवेस्टर्स समिट में 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में सुधार भी किया है और नई नीतियों को भी लागू किया है। विभिन्न क्षेत्रों के लिये 27 नीतियां प्रख्यापित की गई हैं । राज्य में 6 हजार एकड़ का लैंड बैंक भी तैयार किया गया है। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट दिसंबर में देहरादून में होगी । राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है ।
उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, उद्योग जगत और प्रमुख औद्योगिक संगठनों से लगातार सम्पर्क में है। इसी क्रम में 17 अगस्त को देहरादून में और 21 अगस्त को दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद किया गया था । उद्योग जगत से मिल रहे सुझावों को बहुत ही प्रमुखता से लिया गया है और उसी आधार पर एमएसएमई नीति, सेवा क्षेत्र नीति, लॉजिस्टिक्स नीति, सोलर नीति, आदि में सुधार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर प्रांत है और पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। हिमालयी पर्वत श्रृंगों, नेशनल पार्क्स, तीर्थ स्थलों, और पर्वतीय गतिविधियों के लिए यहां विशेष आकर्षण हैं।
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से मांग की कि उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश करे और जितनी संभावना हो उसके हिसाब से ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करें। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ।
इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल, मुख्य सचिव डा. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव विनय शंकर पाण्डे, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि उपस्थित थे।