कर्ज फिर हुआ महंगा : मई से अब तक कुल 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी
किसी भी प्रकार का लोन लेना आपकी जेब पर और महंगा पड़ने वाला है क्योंकी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है । लोन अब 0.25 प्रतिशत महंगा हो गया है । इससे न सिर्फ आपके लोन की मासिक किश्त बल्कि उस लोन की ब्याज दर में भी आपको ज्यादा रकम अदा करनी होगी ।
बीते साल मई से लेकर अब तक लोन 2.50 प्रतिशत महंगा हो गया है । बीते दिनों देश का बजट पेश होने के बाद आरबीआई ने मोनेट्ररी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की बैठक की थी जिस बैठक में ये निर्णय लिया गया था । बैठक में रेपो रेट को बढ़ाने का प्रस्ताव था जिसपर कमेटी ने मुहर लगाई । अब रेपो रेट 6.25 फिसदी से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो जाएगा ।
क्या होता है रेपो रेट ?
रिजर्व बैंक द्वारा अन्य बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दर को रेपो रेट कहा जाता है । बैंक इस चार्ज से अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है। तो अगर आरबीआई ने रेपो रेट में बढोतरी की है इसका अर्थ है की बैंकों को मिलने वाला कर्ज महंगा होगा जिसका सीधा असर बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा ।
यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्रियों का इंटरनेशनल कनेक्शन :