लोहाघाट के नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने ली हिमालय को बचाने की प्रतिज्ञा
हिमालय बचाओ अभियान के तहत नगर के विभिन्न स्कूलों के नन्हे-मुन्ने स्कूली छात्र छात्राओं ने पर्वतराज हिमालय को बचाने की शपथ ली सी एकेडमी लोहाघाट के प्रबंधक कविराज मोनी ने बताया कि आज मनुष्य की गलती से हिमालय खतरे में पड़ चुका है अंधाधुंध पेड़ों का कटान, वाहनों व कारखानों की बढ़ती संख्या पॉलिथीन के अंधाधुंध प्रयोग से हो रही ग्लोबल वार्मिंग से हिमालय का अस्तित्व खतरे में आ चुका है मोनी ने कहा सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करना होगा तथा देश के मस्तक हिमालय को बचाना होगा जब हिमालय बचेगा तभी मनुष्य जीवन भी बच पाएगा मोनी ने कहा हिमालय से हमें शुद्ध हवा पानी मिलता है इसलिए पर्वतराज हिमालय को बचाने के लिए सभी लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपड़ करना चाहिए पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा अभी से अपने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए
https://www.youtube.com/watch?v=yY_m4Eap8So