Lifestyle Tips: दालचीनी को इस तरह करें इस्तेमाल, चमक जाएगा चेहरा
दालचीनी खाना पकाने में काम आने वाले मुख्य मसालों में से एक है। आप सभी यह जानते है कि दालचीनी खाने का स्वाद बढ़ाता है। लेकिन केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा दालचीनी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है।
Lifestyle Tips: दालचीनी खाने से लेकर चाय के स्वाद में चार चांद लगा देता है। इसके साथ-साथ यह बहुत सी छोटी बीमारियों में भी अन्य चीजों के साथ प्रयोग होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा दालचीनी स्किन(beauty tips) केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।
इतना ही नहीं यदि आप दालचीनी का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके स्किन टेक्सचर में सुधार आएगा। साथ ही आपके चेहरे(face care) की रौनक भी बढ़ जाएगी। आइए जानते है कैसे दालचीनी का प्रयोग करके आप अपनी त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बना सकते है।
दालचीनी और नींबू फेस पैक
अपनी चेहरे पर ग्लो लाने के लिए सिर्फ 2 चम्मच दालचीनी पाउडर को थोड़े से नींबू के रस के साथ मिलाए। जिससे इसका फेस पैक बन जाएगा। इसके नियमित तौर से प्रयोग करने से चेहरे की डलनेस, सूजन और मुहांसे खत्म हो जाएंगे।
दालचीनी और शहद पैक
दालचीनी पाउडर और शहद को मिलाकर थोड़ा सा पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद धो दें। यह पैक त्वचा को निखार देगा और चमकदार बना देगा।
दालचीनी का फेस स्क्रब
दालचीनी पाउडर को थोड़ी सी दही के साथ मिलाकर एक स्क्रब बना लें। इसे त्वचा पर गोलाई से मसाज करें और फिर धो लें। यह त्वचा को पोर्स को खोलने में मदद करता है और चमकदार बनाता है।