Lifestyle Tips: बारिश के मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, न करें ये गलतियां
भीषण गर्मी से परेशान होने के बाद बारिश का मौसम सभी के लिए राहत लाता है। लेकिन गर्मी के बाद बारिश में उमस भरा मौसम भी रहता है। इस दौरान वातावरण में बदलाव होने से हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। आइए जानते है अपने बालों को बारिश के मौसम में स्वस्थ रखने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए।
Lifestyle Tips: गर्मी और उमस से भरे बारिश के मौसम का असर सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों पर भी पड़ता है। मानसून में सेहत से जुड़ी समस्याएं तो बढ़ ही जाती है लेकिन साथ ही बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। जिसके कारण बाल रफ होने के साथ ही अधिक मात्रा में झड़ने भी लगते है। इसके कारण कुछ महिलाएं मानसून के दौरान अपने बालों का खास ध्यान रखती है लेकिन बिना सोचे समझे अन्य गलतियां भी कर देती हैं। गलत तरीके से टिप्स (Hair Care Tips) फॉलो करने के कारण महिलाएं अपने बालों को नुकसान पहुंचा देती है। आइए जानते है उमस भरे मौसम में आप कैसे सही तरीके से बिना कोई गलती करें अपने बालों का ध्यान रख सकती है।
कंडीशनर न इस्तेमाल करने की गलती
महिलाएं गर्मियों में अपने बालों को लगातार धूल और पसीने से दूर रखने के लिए बार-बार हेयर वॉश करती हैं। लेकिन इस दौरान कंडीशनर करना भूल जाती हैं या इग्नोर कर देती है। कंडीशनर का इस्तेमाल न करने के कारण बालों का मॉइश्चर खत्म होने लग जाता है और बाल रूखे होने लगते है। इसलिए आप जब भी अपने बालों में शैम्पू करें तो कंडीशनर लगाना बिल्कुल न भूलें। इसके साथ ही हेयर मास्क का प्रयोग भी नियमित रूप से करें।
Also Read- Health Tips: किडनी डैमेज के खतरे को खत्म करेंगे ये 5 फूड आइटम
हेयर टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करना
बदलते समय के साथ ही फैशन में भी लगातार कुछ नया देखने को मिलता रहता है। अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए कुछ महिलाएं हेयर टूल्स का रोजाना इस्तेमाल करना शुरू कर देती है। लेकिन अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए आपको इन टूल्स के रोजाना इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बाल कमजोर होने के साथ-साथ रफ हो जाते हैं।
बालों को खुला रखना
बहुत सी महिलाओं को गर्मियों में भी बालों को खुला रखना पसंद होता है। लेकिन गर्मी और उमस भरे मौसम में बालों को धूल-मिट्टी और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना जरूरी होता है। इसके लिए बालों को खुला रखने से जरूर बचना चाहिए। यदि आप दिन के समय जब भी घर से बाहर निकलती है, तो बालों को हमेशा बांध कर रखें। अधिक सावधानी के लिए स्कार्फ या कैप से बालों को कवर करके निकलें।
Disclaimer: इस लेख में दिए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए पेशेवर चिकित्सक से अवश्य सलाह लें।